Home » जेल के अंदर से वायरल हुआ ऑडियो, मशक्कत के लिए मांगे जा रहे हैं पैसे

जेल के अंदर से वायरल हुआ ऑडियो, मशक्कत के लिए मांगे जा रहे हैं पैसे

by admin
Audio went viral from inside the jail, money is being demanded for the effort

आगरा। शासन प्रशासन चाहे कितना भी मशक्कत कर ले। मगर आज भी उत्तर प्रदेश के अंदर भ्रष्टाचार चरम पर है। उत्तर प्रदेश के अंदर योगी की सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लाख प्रयास किए मगर निचले स्तर पर बैठे अधिकारियों की वजह से आज भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो पा रहा है। ताज़ा मामला जिला जेल आगरा से जुड़ा हुआ है।

दरअसल जिला जिला आगरा से एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति जिला जेल में बंद व्यक्ति से बात करा रहा है और मशक्कत के लिए पंद्रह हजार रुपए की मांग कर रहा है। वह जल्द से जल्द पैसे पहुंचाने के लिए कह रहा है और कहता है कि मुझे 10-15 दिन हो गए, अभी तक आपके पैसे नहीं पहुंचे हैं।

जिला जेल से फोन पर हुई यह बात केवल एक बार नहीं बल्कि कई बार हुई है जिसके सभी ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इस मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद जहां जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं जेल के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है। जिला जेल के जेलर ने मामले की सत्यापन करने के बाद जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

इससे पूर्व में भी उत्तर प्रदेश की तमाम जिलों से ऑडियो और वीडियो वायरल हुए हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद जिला जेल आगरा के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है कि आखिरकार जेल के अंदर से ऑडियो कैसे वायरल हो रही है।

Related Articles