1K
Agra. चंबल और सिंध नदी में आई बाढ़ का असर रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। नदियों का जलस्तर लगातार बढने से झांसी-ग्वालियर और कोटरा-डबरा रेलमार्गों पर पानी भर जाने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। रेलवे ने आगरा-झांसी पैसेंजर को आठ अगस्त तक के लिए निरस्त कर दिया है तो वहीं भोपाल की ओर से आने वाली ट्रेनें बृहस्पतिवार को भी दो से तीन घंटे की देरी से आगरा कैंट पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
आगरा मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि चंबल और सिंध नदियों में आई बाढ़ के कारण कई रेलवे ट्रैकों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इस कारण प्रभावित इलाकों से स्पेशल ट्रेनों को 20 से 30 किमी की रफ्तार से गुजारा जा रहा है। वहीं आगरा झांसी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। एमपी की ओर से आने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं।