Home » मिलावट की जांच करने पहुंची खाद्य टीम पर हमला, सैंपल छीनने का किया प्रयास

मिलावट की जांच करने पहुंची खाद्य टीम पर हमला, सैंपल छीनने का किया प्रयास

by admin

आगरा। मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने और अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर लगाम लगाने के लिए आगरा का खाद्य विभाग लगातार छापामार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना एम एम गेट के पीछे अवैध रूप से एक बेकरी संचालित हो रही। इस सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी श्वेता सैनी अपने दल बल के साथ इस फैक्टरी पर पहुंची।

खाद्य विभाग के अधिकारियों को देखकर फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग की अधिकारी स्वेता सैनी के नेतृत्व में टीम ने इस बेकरी से सैंपल भरे गए। लेकिन जैसे ही सैंपल भरकर यह टीम बाहर निकली तो कुछ दबंगों ने इस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में खाद्य विभाग अधिकारी श्वेता सैनी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे मौके पर ही उसके सिर से खून बहने लगा। तभी इस घटना को कवरेज कर रहे एक पत्रकार ने घायल ड्राईवर को वहां से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

इस हमले के दौरान दबंगों ने इस बिक्री से जो सैंपल भरे थे उनको भी छीनने का प्रयास किया। घटना की जानकारी जैसे ही एमएम गेट थाने को मिली, क्षेत्रीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालते हुए खाद्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया।

इस हमले में घायल हुए सैनी के ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी बेकरी के साथ-साथ दबंग लोगों ने हमला किया है अधिकारी उनके खिलाफ FIR दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment