Home » पुलिस बल की मौजूदगी में विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला

पुलिस बल की मौजूदगी में विद्युत कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला

by pawan sharma

आगरा। दक्षिणांचल विद्युत विभाग की ओर से आगरा जिले में बिजली बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वर्षों से बिजली बिल का भुगतान न करने पर विद्युत विभाग ऐसे बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ उनके कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है लेकिन गुरुवार को विद्युत विभाग का यह अभियान बिजली कर्मचारियों की जान पर बन आया। बकायेदार विद्युत उपभोक्ता के कनेक्शन काटने पर उपभोक्ता ने परिवार के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। बिजली कर्मचारी के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने से विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है।

मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता का है। गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम विभाग के एसडीओ और पुलिस बल के साथ पहुँचे। रुनकता गांव में विधुत कर्मचारी ग्रामीणों के विद्युत बिल चेक कर रहे थे। दो उपभोक्ताओं के विद्युत बिल काफी समय से जमा नही हुए थे। विद्युत अधिकारियों ने लाइन मैन को कनेक्शन काटने के निर्देश दिये। जैसे ही लाइन मैन विद्युत पोल पर चढ़ा उपभोक्ताओं ने लाइन मैन को नीचे खींचकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। इस बीच बिजली अधिकारियों से भी जमकर अभद्रता हुई।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन से मिले निर्देश के बाद बिजली बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है। रुनकता गांव में दो विधुत उपभोक्ताओं के बिल जमा नही थे उनके कंनेक्शन काटा जा रहा था तभी दोनो उपभोक्ताओं ने लाइन मैन के साथ मारपीट की है। दोनो उपभोक्ताओं के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment