आगरा। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में आज आगरा के एत्मादपुर में समाजवादी कार्यकर्ताओं का लाल सैलाब उमड़ पड़ा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में चलाई जा रही साइकिल यात्रा आज दोपहर एत्मादपुर पहुंची। जहां एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुरजोर जोश और उत्साह के साथ साइकिल यात्रा का स्वागत किया और आगरा तक साइकिल चलाकर अपना सहयोग दिया।
समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा दोपहर करीब 1 बजे एत्मादपुर पहुंची जहां युवा सपा नेता दिनेश यादव और पूर्व ब्लाक प्रमुख राजा बेटी बघेल और चेयरमैन एत्मादपुर राकेश बघेल के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। साइकिल यात्रा में मौजूद नेता और समाजवादी कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
युवा सपा नेता दिनेश यादव का कहना था कि देश बचाओ लोकतंत्र बचाओ और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जो साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। उस में उमड़ा जनसैलाब यह बयां कर रहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किए गए झूठे चुनावी वादों को जनता पहचान चुकी है और युवा अखिलेश यादव को पसंद कर रहा है।
साइकिल यात्रा के दौरान एत्मादपुर पहुंचते ही यात्रा में हजारों कार्यकर्ता और शामिल हो गए जो अपने साथ साइकिल लेकर आए थे। एत्मादपुर पहुंचते ही सबसे पहले तो भव्य स्वागत किया गया और फिर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए साइकिल यात्रा आगे की ओर बढ़ी।
एत्मादपुर में साइकिल यात्रा का स्वागत करने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख राजा बेटी बघेल, युवा सपा नेता दिनेश यादव, चेयरमैन राकेश बघेल, सपा नेता राकेश यादव, पिंकी फौजी, बड्डे हाजी, किशन यादव, मयंक शर्मा आदि सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।