आगरा। ताज के दीदार के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक ताजमहल पहुँचते है लेकिन ताज के दीदार के लिए देशी विदेशी पर्यटकों को की टिकट विंडो पर लंबी कतार से जूझना पड़ता है जिससे पर्यटकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब पर्यटको को इस समस्या से दो चार होने नही होना पड़ेगा।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ‘स्कैन एंड पे’ योजना शुरू की है। अब पर्यटक ‘स्कैन एंड पे’ के माध्यम से ताज के दीदार का टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने फोन से केवल क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
पर्यटकों को लाइन के झंझट से बचाने को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ऑनलाइन टिकट बुक कराने की व्यवस्था पूर्व से ही कर रखी है लेकिन इसे ओर आसान बनाने हेतु विभाग की ओर से एक क्यूआर कोड जारी किया गया है। इस योजना को विभाग ने स्कैन एंड पे योजना नाम दिया है। पूर्वी व पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर पर्यटकों के लिए ‘स्कैन एंड पे’ की स्टैंडी लगाई गई हैं। इस पर अंकित क्यूआर कोड को पर्यटक अपने स्मार्ट फोन से स्कैन कर ताज की टिकट बुक करा सकते हैं।
स्कैन एंड पे से ऐसे कराये बुक:-
स्टैंडी पर लगे क्यूआर कोड को पहले स्मार्ट फोन से स्कैन करें। इसके बाद टिकट का ऑप्शन विंडो पर नजर आने लगेगा। राष्ट्रीयता का चयन करें। टिकट संख्या व मोबाइल नंबर फीड करें फिर पे यू मनी के माध्यम से भुगतान करें। भुगतान करते ही आपके मोबाइल फोन पर तुरंत टिकट आ जाएगा। यदि टिकट नहीं दिखता है तो दोबारा स्कैन करें और रीजनरेट टिकट का ऑप्शन चुनें। यह टिकट सेम डे के लिए ही मान्य होगा।
होटल से भी कर सकेंगे बुकिंग
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग स्कैन एंड पे सुविधा से आगरा के प्रसिद्ध 100 होटलों और ट्रैवल एजेंसियों को भी जोड़ा जा रहा है। उन्हें भी स्कैन और पे क्यूआर कोड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे पर्यटक जिस होटल में रुके होंगे, वहीं से तुरंत टिकट बुक कर सकेंगे।
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत स्वर्णकार के अनुसार, विश्व धरोहर स्मारकों में शुमार मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर नई पहल की गई है। इस सुविधा से पर्यटकों को लाभांवित करने के लिए पश्चिमी और पूर्वी गेट पर जगह-जगह स्कैन और भुगतान नामक क्यू आर कोड लगाए गए हैं। इसकी मदद से तत्काल कुछ ही मिनटों में टिकट बुक कर सकेंगे। जैसे ही पर्यटक अपने मोबाइल फोन से क्यू आर कोड को स्कैन करेंगे क्यू आर कोड से जुड़ा लिंक उन्हें सीधे ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम से जोड़ देगा। इस प्रक्रिया से पर्यटक के समय की भी बचत होगी। शहर के सभी होटलों और टूर और ट्रेवल कंपनियों को भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि पर्यटक होटल से ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकें।
अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत स्वर्णकार का पर्यटन सीजन में रामबाण का काम करेगी। स्कैन एंड पे योजना से टिकट लाइन कम होगी और टिकट के लिए मारामारी नहीं होगी।