आगरा. 13 जनवरी 2024. 2005 बैच के आईपीएस अफसर जे रविंदर गौड ने शुक्रवार को कमिश्नरेट आगरा में पुलिस कमिश्नर आगरा का चार्ज संभाल लिया। बताते चलें कि अभी हाल ही में शासन स्तर से पुलिस कमिश्नर आगरा रहे डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को लखनऊ संबद्ध कर दिया गया है और उनकी जगह पर गोरखपुर के आईजी जे रविंदर गौड को आगरा पुलिस कमिश्नर का चार्ज दिया गया है। शनिवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए जे रविंदर गौड ने अपनी प्राथमिकताएं बताई।
पुलिस कमिश्नर आगरा जे रविंद्र ने कहा कि महिला संबंधी अपराध, ट्रैफिक, पर्यटन इन सब पर तेजी से कार्य किया जाएगा। नवागत पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हमारे सामने दो बड़े चैलेंज है जिसमें कागारोल में एटीएम की लूट और जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर रातों-रात कब्जा। इन दोनों पर कार्य करने के लिए डीसीपी स्तर के अधिकारियों को लगा दिया गया है और तेजी से कार्य किया जा रहा है।
नवागत पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने जनता से अपील की है कि वह सीधे मेरे पास आने से पहले संबंधित एसीपी और डीसीपी के पास में जाएं। वहां समस्या का निस्तारण न हो तब पुलिस कमिश्नर आगरा के पास में आए। इसके अलावा विभाग में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ितों से तहरीर बदलकर धारा काम करने वाले और आरोपियों को लाभ देने की नीयत से कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी चिन्हित किया जा रहा है।