Home » न्यू ईयर की शाम यादगार बनाने को आगरा शहर में आ रहे हैं कलाकार

न्यू ईयर की शाम यादगार बनाने को आगरा शहर में आ रहे हैं कलाकार

by admin
Artists are coming to Agra city to make New Year's Eve memorable

आगरा। वर्ष 2021 को अलविदा और 2022 के स्वागत का वक़्त आ चुका है। साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को शहर के कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है। संस्था ‘यू नोह मीडिया’ भी एम जी रोड स्थित होटल ग्रैंड इंपीरियल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन इवेंट का आयोजन करने जा रही है।

संस्था के डायरेक्टर विशाल महतानी ने बताया कि कार्यक्रम में फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता महेश ठाकुर, कॉमेडी सर्कस फेम से चर्चित कलाकार वीआईपी एवं मशहूर गायिका काजल वशिष्ठ और सपना ओसवाल प्रस्तुति देंगे।

अभिनेता महेश ठाकुर और सपना ओसवाल जहां कार्यक्रम का संचालन करेंगे, वहीं वीआईपी अपनी कॉमेडी से दर्शको को गुदगुदाएंगे और गायिका काजल वशिष्ठ अपने मधुर आवाज से साल 2021 के अंतिम शाम को सुरमयी बनाएंगी। मुंबई के जाने-माने डी जे कलाकार डीजे श्री अपनी धुनों पर आगरा वासियों को थिरकाने आ रहें हैं। ये कार्यक्रम रात साढ़े 8 बजे से शुरू होगा।

Related Articles