Home » बोरवेल में गिरे 4 वर्षीय मासूम को सेना ने सुरक्षित निकाला बाहर, ग्रामीणों में खुशी की लहर

बोरवेल में गिरे 4 वर्षीय मासूम को सेना ने सुरक्षित निकाला बाहर, ग्रामीणों में खुशी की लहर

by admin
Army rescues 4-year-old boy who fell in borewell, a wave of happiness among villagers

आगरा। थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव धरियाई में लगभग 100 फुट से ज्यादा गहरे बोरवेल में गिरे 4 वर्षीय शिवा को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जिसके बाद से प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है तो वहीं सभी भारतीय सेना और एनडीआरएफ टीम के इस शानदार काम की सराहना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि फतेहाबाद के निबोहरा के गांव धरियाई में शिवा (चार वर्ष) पुत्र छोटेलाल, ग्राम धरियाई घर के बाहर सुबह खेल रहा था। इसी दौरान वह यकायक खुले बोरवेल में गिर गया था। साथ में खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इस हादसे की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी।

बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद मौके पर पहुंची सेना की टीम द्वारा राहत बचाव काम शुरू कर दिया गया था। बोरवेल के समानांतर करीब 100 फीट की दूरी पर एक गड्ढा खोदा जा रहा था। जिसके पैरलल एक सुरंग बनाई गई। वहीं दूसरी तरफ पाइप के माध्यम से लगातार शिवा को ऑक्सीजन दी जा रही थी।

शिवा को अस्पताल ले जाती एम्बुलेंस

लगभग 6 घंटे तक चले भारतीय सेना और एनडीआरएफ टीम के इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शानदार काम किया गया। वहीं पुलिस ने भी पूरी सक्रियता के साथ घटनास्थल पर से ग्रामीणों की भीड़ हटा दी थी और पूरी तरह से सुरक्षा घेरा बना रखा था, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी भी तरह की परेशानी ना आए, प्रशासन भी एक-एक पल पर लगातार अपनी नजरें बनाया हुआ था।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जैसे ही 4 वर्षीय मासूम शिवा को बाहर निकाला और सेना के जवानों ने उसे अपनी गोद में लिया वैसे ही ग्रामीणों ने जय जयकारा लगाना शुरू कर दिए। सभी ग्रामीण इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने वाले आगरा पुलिस, भारतीय सेना और एनडीआरएफ टीम की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

बोरवेल से सीमा को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा है जहां उसे चिकित्सक टीम की निगरानी में रखा जाएगा।

Related Articles