आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक बुजुर्ग और उनके बेटों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसके चलते 65 वर्षीय बुजुर्ग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बुजुर्ग के अधिवक्ता बेटे के पिता थे। उपचार के लिए उसे एसएन ले जाया गया जहां पर घायल अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया। इस घटना से जहां क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है तो वहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। बदमाशों द्वारा खुलेआम की गई फायरिंग से अधिवक्ता के पिता की मौत होने से शहर के अन्य अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है।
शाहगंज स्थित भोगीपुरा के रहने वाले अधिवक्ता महान मुद्गल के पिता 65 वर्षीय राम बहादुर मुद्गल को मंगलवार रात को घर के पास गोली मार दी गई। उनकी गर्दन और सीने के पास गोली लगी। परिजन उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए। उन्होंने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह का कहना है कि अधिवक्ता का परिवार में पुराना विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद में आज गोली मारी गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं मृतक के परिवारी जनों ने पुलिस प्रशासन पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार थाने व उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इससे बेखौफ हुए लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
इस घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर क्षेत्रीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय और एसएसपी सुरेंद्र कुमार भी पहुंच गए। एसएसपी ने पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय का भरोसा दिलाया है।