आगरा। पहले अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए अनजान व्यक्तियो से खतरा रहता था। माता पिता बच्चों को समझाते रहे कि किसी अनजान व्यक्ति से बात मत करना और कुछ खानपान की वस्तुएं भी मत लेना। लेकिन आज के समय में इसकी परिभाषा ही पूरी तरह से बदल गयी है। अब बच्चों को अनजान से नहीं बल्कि परिचत व्यक्ति से ज्यादा खतरा है जिसके कई उदाहरण मोहब्बत की नगरी आगरा में देखने को मिल रहे है। मोहब्बत की नागरी आगरा में 24 घंटे में दो ऐसी घटनाये सामने आई जिसने मानवता और इंसानियत को शर्मशार करके रख दिया है।
पिछले 24 घंटो में दो मासूमो के साथ उनके परिचितों ने दुराचार की घटनाओ को अंजाम दे दिया। पहला मामला आवास विकास का है जहाँ एक अधेड़ ने परिचित चार साल की मासूम के साथ बलात्कार किया। जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है तो वहीं इस घटना के 12 घंटे के बाद ही एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर की है। जहाँ पड़ोसी ने तीन साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है।
पहले केश में अधेड़ ने टॉफी के बहाने बच्ची को ले गया। एक खंडर में घिनोने कृत्य को अंजाम दिया तो दूसरे केस में आरोपी खुद बच्ची को घर से खिलाने के नाम पर ले गया और तीन घंटो के बाद बेहोशी की हालात में छोड़ गया बच्ची के रक्त बह रहा था। यह देखकर बच्ची के मातापिता को समझने में देर नहीं लगी और उन्होंने बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची के मातापिता की निसन्देही पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल 24 घंटे में हुई इन दो घटनाओं ने अविभावकों को झकझोर के रख दिया है और सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अखिरकर अब किस पर विश्वास करे।