केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि बिलों के विरोध में किसान नेता राकेश टिकैत अपने किसान भाइयों के साथ लगातार दिल्ली और हरियाणा की सीमा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते और इसके पूर्व में भी किसान नेताओं से धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील की गई थी ताकि संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके लेकिन किसान नेताओं द्वारा इस बात से साफ इनकार कर दिया गया।
हरियाणा की सीमा पर बैठे किसानों के कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन को लेकर किसान नेताओं के साथ गुरुवार शाम 4:00 बजे अधिकारियों की एक बैठक होगी। इसमें किसान नेताओं के सामने वैक्सीनेशन और कोरोनावायरस की टेस्टिंग को लेकर बातचीत की जाएगी जिसके बाद किसान नेताओं के मानते ही स्वास्थ्य विभाग अपना काम करना शुरू कर देगा। यह जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा दी गई है।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों को बॉर्डर से जाने के लिए नहीं कहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ यहां 5 महीने से है तो अब यह उनका गांव बन चुका है। हालांकि अगर स्वास्थ्य विभाग यहां कैंप लगाता है तो वैक्सीनेशन जरूर करवा लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वे यहां पर कम लोगों को रखेंगे और बैठकें भी नहीं करेंगे लेकिन लोगों की आवाजाही जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे 2 दिन के लिए हरियाणा जाएंगे।