बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस खुशखबरी को लेकर अनुष्का शर्मा ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। वहीं अनुष्का शर्मा भी लगातार अपने फैंस के साथ अपनी खुशियां शेयर करती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है जिसमें अनुष्का शर्मा को बेबी बंप के साथ जिम में देखा गया।जिम में अनुष्का शर्मा को वर्कआउट करते देखा जा रहा है। जो वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है उसमें अनुष्का शर्मा की खुशी की झलक साफ देखी जा सकती है।
वहीं, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के इस वीडियो को वूम्प्ला के इंस्टाग्राम एकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।इस वीडियो में एक्ट्रेस व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं, जो उन पर काफी जच रहा है। वूंपला की स्पोर्ट्स पर लिखा हुआ है कि ” मां बनने जा रहीं अनुष्का अपना वर्कआउट मिस नहीं कर रही हैं।”
अभी हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 दिसंबर को शादी की तीसरी सालगिरह मनाई थी। विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर, 2017 को हुई थी। उन्होंने शादी की तीसरी वर्षगांठ पर कप्तान विराट कोहली के साथ एक रोमांटिक फोटो भी साझा की थी।