Home » पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक और इनामी बदमाश, केनरा बैंक में हुई लूट में था शामिल

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया एक और इनामी बदमाश, केनरा बैंक में हुई लूट में था शामिल

by admin
Another prize crook killed in a police encounter, was involved in the robbery in Canara Bank

Agra. बीती रात 50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश कुमार रविवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। बताया जाता है कि मुकेश 16 फरवरी को केनरा बैंक में हुई 6.77 लाख रुपए की डकैती में शामिल था, तभी से वह फरार चल रहा था। आगरा में वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये आया था। सर्विलांस व स्थानीय पुलिस की सजगता के चलते उसकी गिरफ्तारी हुई लेकिन पूछताछ के बाद जब वह हथियारों की बरामदगी के लिए पुलिस को साथ ले जा रहा था तो उसने भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। जिसमें मुकेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुआ और एसएन में भर्ती कराने के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

IG नवीन अरोरा का कहना है कि मुकेश ठाकुर को देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ की गई तो उसके साथी ने बताया कि मुकेश ठाकुर फरवरी में थाना सैया क्षेत्र में हुई केनरा बैंक की लूट में भी शामिल था और एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए वह आगरा आया है। मुकेश ठाकुर से जब अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एक उसका साथी आगरा में ही रहता है जिससे वह हथियार लेता है और कई हथियार भी अभी भी उसके पास हैं। इसके बाद SOG, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम उससे रायफल बरामदगी को साथ ले जा रही थी। तभी सदर क्षेत्र में BSNL ग्राउंड के पास बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।

Another prize crook killed in a police encounter, was involved in the robbery in Canara Bank

फायरिंग करने के बाद वह भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उस पर जवाबी फायरिंग की। इसमें उसे गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हो गए। उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

Related Articles