Home » मंत्री के जूते के नीचे एंकर की साड़ी का पल्लू, जाने मामला

मंत्री के जूते के नीचे एंकर की साड़ी का पल्लू, जाने मामला

by pawan sharma

आगरा। मामला सुरसदन प्रेक्षागृह का है। जहां कानपुर से आगरा मेट्रो उद्घाटन का सीधा प्रसारण होना था। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ जिले के 9 विधायक सांसद चौधरी बाबूलाल, एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल थे।

पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था तो मंत्री एसपी सिंह बघेल का भाषण शुरू हुआ। एंकरिंग सोमा जैन कर रही थी।

मंत्री जी का भाषण शुरू हुआ, तो मंत्री जी यह भूल गए कि उनके जूते के नीचे सोमा जैन की साड़ी दबी है। तकरीबन आधे घंटे तक मंत्री अपने भाषण में तल्लीन थे और मंत्री जी के जूते के नीचे दबी साड़ी को निकालने के लिए एंकर सोमा जेन का प्रयास कर रही थी। तभी अचानक मंत्री जी की निगाह एंकर सोमा जैन पर जाती है। जिसका पल्लू मंत्री जी के जूते के नीचे दबा है।

इतने में ही मंत्री जी जूता हटाते हैं, और पल्लू को खींचते हुए एंकर वहां से चली जाती है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Comment