Home » पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन, सैकड़ों बकरी-पशुओं के किया गया टीकाकरण

पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन, सैकड़ों बकरी-पशुओं के किया गया टीकाकरण

by admin
Animal health fair organized, vaccination of hundreds of goat-animals

आगरा। शुक्रवार को ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोपालपुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला पब्लिक शिविर का हुआ आयोजन। जिसमें पशु चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों एवं पशुपालकों को विशेष जानकारी दी गई।

मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान जगन्नाथ मुखिया द्वारा गौ पूजन करके किया गया। पशु आरोग्य मेला में प्रभारी उप प्रमुख पशु चिकित्साधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार द्वारा पशुपालकों को एवं ग्रामीणों को पशु संबंधित संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम आयोजन के दौरान पशु चिकित्सकों द्वारा करीब 300 बकरियों के टीकाकरण एवं 90 पशुओं का टीकाकरण किया गया। पशु चिकित्सा उपचार एवं पशुपालकों को अपने समस्त पशुओं के टैंगिंग एवं टीकाकरण पर विशेष जोर दिया एवं नस्ल सुधार के लिए सेक्सड सीमन द्वारा 90 परसेंट बछिया एवं अपने अपने पशुओं के बीमा कराने के बारे में पशुपालकों को बताया। पशु संबंधित निम्न प्रकार की जानकारियां पशु चिकित्सकों द्वारा दी गई।

इस दौरान वेटनरी फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी सर्वेश कुमार एवं समस्त स्टॉफ़ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles