आगरा। सदर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में शव दफनाए जाने को लेकर मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में सोमवार को दर्जनों हिंदू वासियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जोरदार प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ तीखा आक्रोश देखा जा रहा था। हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन करने वाले हिंदूवादी नेताओं का आरोप था कि सदर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में जबरन एक शव को दफनाया गया है जिससे क्षेत्र में तनाव है और लोगों ने शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की है।
इस प्रकरण को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तीखा आक्रोश देखा जा रहा था। सोमवार को हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी आगरा और आगरा पुलिस की ओर से एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। और शहर की फिजा बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
जिला प्रशासन और आगरा पुलिस के आला अधिकारियों ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को ज्ञापन ले लिया आश्वासन दिया है कि इस प्रकरण की पूर्ण तरीके से जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।