Home » रंजीत बच्चन की हत्या को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश, जल्द गिरफ्तारी के साथ जांच की मांग

रंजीत बच्चन की हत्या को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश, जल्द गिरफ्तारी के साथ जांच की मांग

by admin

आगरा। लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की निर्मम तरीके से की गई हत्या को लेकर हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। इस हत्या के विरोध में लखनऊ के साथ-साथ आगरा में भी हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित हिंदूवादी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए इस घटना के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रंजीत के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की।

विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी गोपाल सिंह का कहना था कि हिंदूवादी नेताओं को इस समय निशाना बनाया जा रहा है। चुन चुन कर उनकी हत्या की जा रही हैं। ऐसा केवल उत्तर प्रदेश में ही देखने को नहीं मिल रहा बल्कि अन्य राज्यों में भी यही स्थिति बनी हुई है। हिंदूवादी नेता गोपाल सिंह चाहर का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही विश्व पटल पर भारत की छवि को शुद्ध करने में लगे हुए हैं लेकिन भारत की आंतरिक स्थिति ठीक नहीं है। हिंदूवादी सरकार में हिंदूवादी नेताओं को ही निशाना बनाया जा रहा है और उनकी निर्मम हत्या की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गोपाल सिंह चौहान ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हिंदूवादी नेता रंजीत के हत्यारों की गिरफ्तारी करें और उसके हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, इसके साथ हिंदूवादी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए।

हिंदूवादी नेताओं का कहना था कि इस समय स्थिति विपरीत है। हिंदू समाज को एकजुट करने में जुटे हिंदूवादी नेताओं को किसी साजिश के तहत निशाना बनाकर उनकी हत्या की जा रही है, इस मामले में भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

Related Articles