• श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा आयोजित 25 फरवरी से 2 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पूज्य श्री मृदुल कान्त शास्त्री करेंगे श्रीहरि के दशावतारों का भक्तिमय वर्णन
आगरा। देश के 40 करोड़ वनवासियों के उत्थान को समर्पित श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा आयोजित 25 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा में भक्ति की अमृत वर्षा होगी। विजय नगर स्थित स्पोर्टबज में आयोजित कथा में कथा व्यास पूज्य श्री मृदुल कान्त शास्त्री श्रीहरि के दशावतारों का भक्तिमय वर्णन करेंगे। 25 फरवरी को ही दोपहर 1.30 बजे विजय नगर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर बैंड बाजों संग कथा स्थल के लिए प्रस्थान करेगी।
यह जानकारी कमला नगर स्थित होटल बीबी ग्रांड में आयोजित आमंत्रण पत्र के विमोचन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल व संयोजक संजय गोयल ने दी। बताया कि समिति पिछले 25 वर्षों से आदिवासी लोगों की रक्षा, स्वावलम्बन, उत्थान और शिक्षित करने के लिए कार्य कर रही है। आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से वृन्दावन, हरिद्वार, अयोध्या असम में डिबरूगण गोहाटी, अमरकंटक (मप्र), हिमाचल में समिति द्वारा शिक्षण संस्थान चलाए जा रहे हैं। 25 फरवरी से दो मार्च तक आयोजित होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा इन्हीं संस्थानों के सहयोग को समर्पित है। समिति के पदाधिकारियों ने शहरवासियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया। मुख्य यजमान पदमचंद अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश मित्तल, उमेश बंसल, उमेश कंसल, पदमचंद अग्रवाल, राहुल बंसल, जितेन्द्र बंसल, संजय मित्तल, अनिल अग्रवाल, मीनू त्यागी, सीमा अग्रवाल, सीमा बंसल, उर्मिल बंसल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।