सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जोकि इंटरटेनमेंट साइट वूंपला की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो में एक एंबुलेंस चालक एंबुलेंस से उतर कर शादी समारोह में शामिल हो जाता है और जमकर जबरदस्त डांस करने लगता है। वहीं वूंपला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट करके कोरोना वारियर का हौसला बढ़ा रहे हैं साथ ही इस मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए भगवान से उन्हें हिम्मत देने की कामना भी कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/COK3vuwJKBd/?igshid=dpbq0tjd3pnl
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कई घंटों ड्यूटी करने के बाद एंबुलेंस चालक काफी तनाव में था और अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए जब उसे बारात जाती हुई दिखाई दी तो उसने एंबुलेंस से उतरकर अपना स्ट्रेस दूर करने के लिए डांस बेहतर ऑप्शन समझा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें यह वीडियो उत्तराखंड का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो देहरादून के पास हल्द्वानी का है जहां तमाम बारातियों के साथ पीपीई किट पहने एंबुलेंस चालक को डांस करते देखा गया। कुछ घंटे पहले वूंपला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं।