आगरा। लगातार शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए आगरा प्रशासन ने 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। अब नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
आगरा जिला अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टी का यह आदेश प्रभावी होगा। वहीं कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा बारहवीं तक के स्कूल का संचालन का समय प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक रहेगा।