आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। मुंबई के कमाठीपुरा के लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि फिल्म की कहानी में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है जिससे कमाठीपुरा में रहने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई है।
कुछ दिन पहले आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। टीचर सामने आने के बाद से ही आलिया भट्ट की ये फिल्म जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इसी बीच फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ विवादों से भी घिर गई है। दरअसल फिल्म में कमाठीपुरा मुंबई का रेड लाइट एरिया का जिक्र किया गया है जिसके चलते कमाठीपुरा में रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति करना शुरू कर दिया है।
लोगों का कहना है कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में रेड लाइट एरिया का जिक्र कर कमाठीपुरा के 200 साल के इतिहास को खराब करने की कोशिश की गई है, इससे हम लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कमाठीपुरा की छवि सुधारने के लिए काफी मेहनत की है लेकिन फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में तथ्यों से की गई छेड़छाड़ के चलते उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे में लोग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के विरोध में उतर आए हैं। इतना ही नहीं फिल्म को रिलीज किए जाने का विरोध भी शुरू हो गया है।