Home » अखिलेश यादव ने किया ट्वीट , “रंग नहीं उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी से डरता हूं”

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट , “रंग नहीं उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी से डरता हूं”

by admin
Akhilesh Yadav tweeted, "Not afraid of government job in Uttar Pradesh, not Rang"

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सरकारी नौकरी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो में मौजूद शख्स का कहना है कि “रंग नहीं उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी से डरता हूं।”

दरअसल अखिलेश यादव द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो मशहूर कॉमेडियन राजीव निगम का है। वीडियो में कही गईं बातों को सुनकर ऐसा लगता है कि होली को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस वीडियो में राजीव निगम घर के अंदर छुपे हुए दिखाई दे रहे हैं।तभी एक व्यक्ति उनसे कहता है कि भाई साहब घर से बाहर निकल आओ कोई रंग नहीं लगाएगा। इसके जवाब में राजीव निगम कहते हैं कि “यह उत्तर प्रदेश है,पता चला कि घर के बाहर निकलते ही किसी ने सरकारी नौकरी में धर लिया। लेखपाल बना दिया दरोगा बना दिया तो।” यह वीडियो लगातार फैंस द्वारा साझा किया जा रहा है। इतना कहने के बाद राजीव निगम घर के अंदर फिर से चले जाते हैं।

इस वीडियो में योगी सरकार पर तंज कसा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में एक ट्वीट किया गया था जिसमें लिखा था कि “सरकारी नौकरी हेतु आयोजित परीक्षाओं के समयबद्ध परिणामों एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को धन्यवाद ज्ञापित करते श्री दुर्गेश चौधरी जी। श्री दुर्गेश चौधरी की नियुक्ति राजस्व लेखपाल पद पर पारदर्शिता के साथ हुई है।”

इस वीडियो में दुर्गेश चौधरी नाम का शख्स अपनी नौकरी लगने का श्रेय योगी सरकार को दे रहा था साथ ही यह बता रहा था कि उसकी नौकरी किस प्रकार लगी है लेकिन इस मामले ने जब तूल पकड़ना शुरू किया तो योगी आदित्यनाथ के कार्यालय टि्वटर हैंडल से इसे डिलीट कर दिया गया। लेकिन डिलीट करने के बाद भी आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर शब्द बाण चलाते हुए कहा कि एक नौजवान का फर्जी वीडियो बनाकर धन्यवाद ले लिया और फिर वीडियो डिलीट कर दिया। भाजपा पार्टी को अपना नाम बदलकर भारतीय झुठ्ठा पार्टी रख लेना चाहिए।

Related Articles