आगरा। विधानसभा चुनाव में आगरा के सभी प्रत्याशियों हौसला अफजाई करने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी आगरा आए। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही आगरा जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह और एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह के बारे में भी अखिलेश यादव ने चुटकी ली। अखिलेश यादव का कहना था कि जो भी अधिकारी भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। उनकी शिकायत की जाएगी।
फतेहाबाद रोड स्थित ताज कन्वेंशन में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में आगरा जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के लंबे समय तक डटे रहने के बाद इस चुनाव से तबादला न किए जाने के संबंध में सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये तो वही जिलाधिकारी है, जिसने कोरोना काल एक मां जब अपने बेटे को सूटकेस पर बिठा कर ले जा रही थी तो उसका मजाक उड़ाया था। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे अधिकारी जो भाजपा का एजेंट बनकर काम कर रहे हैं उनकी चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी और इन्हें हटवाया जाएगा।
इसके बाद एत्मादपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर धर्मपाल सिंह के बारे में पार्टी छोड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि “वह प्रोफेसर कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाते हैं। हम तो यही नहीं समझ पाए कि वह हमारी पार्टी में क्यों आए थे और क्यों चले गए। ऐसे लोगों की हमारी पार्टी में जरूरत भी नहीं है।”