Home » RBS बिचपुरी कैंपस के बाहर अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रदर्शन,कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

RBS बिचपुरी कैंपस के बाहर अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रदर्शन,कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

by admin
Akhil Bharat Hindu Mahasabha protests outside RBS Bichpuri campus, demands legal action against Kashmiri students

Agra. टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों द्वारा बिचपुरी कैंपस में पार्टी करने और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी करने के मामले में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने भी बिचपुरी कैंपस के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने पर इन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।

प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत ले रहे थे शिक्षा:-

T20 मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद देश विरोधी नारेबाजी करने वाले छात्र प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत आगरा के बिचपुरी कैंपस में पढ़ने आए हैं। आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल केंपस में पीएमएसएस के तहत 11 छात्र कश्मीरी छात्रों को प्रवेश मिला है। इन्हें सरकार की ओर से पढ़ने के लिए भेजा गया है। लेकिन इनमें से तीन छात्रों ने पाकिस्तान जीत पर जश्न मनाया और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

तीनों छात्र निलंबित:-

इस घटना के बाद आरोपी तीनों कश्मीरी छात्रों की रिपोर्ट संस्थान प्रशासन ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन को भेज दी है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर थप्रोक्टोरियल बोर्ड से जांच कराई गई। छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को संस्थान के कर्मचारी की मृत्यु होने से शोक सभा के बाद अवकाश कर दिया गया था। इसके बाद भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई गई। उसी दिन छात्रों को निलंबित कर दिया गया था। तीनों छात्र मंगलवार को संस्थानों पढ़ाई के लिए भी नहीं पहुंचे।

Akhil Bharat Hindu Mahasabha protests outside RBS Bichpuri campus, demands legal action against Kashmiri students

कानूनी कार्यवाही की मांग:-

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि भारत मे शिक्षा लेकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना देशद्रोह है। इन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है लेकिन इन पर कानूनी कार्यवाही भी होनी चाहिए और मुकदमा भी दर्ज हो, जिससे ऐसी घटना फिर न हो।

Related Articles