आगरा। अपने अथक प्रयासों से अजीत नगर बाजार कमेटी ने खेरिया मोड़ चौराहे को एक नया रंग और रूप दिया है। जिसकी प्रशंसा पूरे आगरा शहर में हो रही है। इतना ही नहीं अजीत नगर बाजार कमेटी ने एक अनूठा प्रयास किया है जिसके माध्यम से देश भक्ति की भावना सभी के दिलों में ओतप्रोत हो रही है। अजीत नगर बाजार कमेटी की ओर से खेरिया मोड़ चौराहे को नया रंग रूप देकर उसे एक बेहतरीन सेल्फी पॉइंट बनाया है और इस सेल्फी पॉइंट पर प्रतिदिन ध्वजारोहण किया जाता है।
सोमवार को इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। अजीत नगर बाजार कमेटी के सभी पदाधिकारी जिलाधिकारी गौरव दयाल को गार्ड ऑफ ऑनर के तहत ध्वजारोहण स्थल यानी सेल्फी पॉइंट पर ले गई जहां पर जिला अधिकारी गौरव दयाल अजीत नगर बाजार कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और 52 सेकंड के राष्ट्रगान भी गाया।
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने अजीत नगर बाजार कमेटी के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि देशभर में यह पहली संस्था है जो प्रतिदिन इस चौराहे पर राष्ट्रगान कराती है और राष्ट्रगान के दौरान यहां से गुजरने वाले लोग भी सम्मान के साथ राष्ट्रगान में सम्मिलित होते हैं। इतना ही नहीं इस चौराहे कि सफाई व्यवस्था के साथ-साथ इस चौराहे के सौंदर्यीकरण और नाले के ऊपर इतने बेहतरीन रूप से सेल्फी पॉइंट बनाने की भी जिलाधिकारी ने सराहना की।
उनका कहना था कि अगर सभी लोग इसी तरह की सोच को लेकर आगे बढ़ेंगे तो वास्तव में आगरा पूरी तरह से स्वच्छ बन जाएगा। अजीत नगर बाजार कमेटी से जुड़े हुए लोगों का कहना था कि आज जिलाधिकारी ने सेल्फी पॉइंट पर दो बार आकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अजीत नगर बाजार कमेटी ने अपने इस प्रयास को भी जारी रखने की बात कही जिससे शहरवासियों में स्वच्छता और देश के प्रति यह अलख जलती रहे।