Home » अग्रवाल समाज ने समिति का गठन कर उत्तर विधानसभा के लिए बनाई रणनीति, भाजपा की बढ़ेंगी मुश्किलें

अग्रवाल समाज ने समिति का गठन कर उत्तर विधानसभा के लिए बनाई रणनीति, भाजपा की बढ़ेंगी मुश्किलें

by admin
Agrawal Samaj formed a committee and made a strategy for the North Assembly, the problems of BJP will increase

आगरा। संजय प्लेस पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ‘अग्रसेन संघर्ष समिति लक्ष्य 2022’ का गठन किया गया जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति बनाई गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने एकजुट होकर अग्रवंशियों के मान -सम्मान स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में इतने बुरे दिन कभी नहीं आये कि अग्रवाल समाज के किसी भी व्यक्ति को आगरा से भारतीय जनता पार्टी ने आगरा की 9 विधानसभा सीटों में से किसी भी विधानसभा से टिकट नहीं दिया है।

समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि खेरागढ़ से महेश गोयल की टिकट को भी भारतीय जनता पार्टी ने काट दिया है। अग्रवाल समाज की परंपरागत सीट उत्तर विधानसभा जिसका नेतृत्व स्व. सत्य प्रकाश विकल व जगन प्रसाद गर्ग ने किया, वहां से भी अग्रवाल समाज के मान – सम्मान की हत्या कर राजनीतिक हत्या का षड्यंत्र करने का कार्य करके अग्रवाल समाज को राजनीति से वंचित रखने का कार्य जो भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व ने किया है उसको अग्रवाल समाज सहन नहीं करेगा। इन चुनावों में खुद के मान-सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा हेतु भाजपा की आगरा से नीवं हिलाने का कार्य करेगा।

इस दौरान विनय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, हीरेन मित्तल, विभु सिंघल, अनूप अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, मनीष गोयल, अश्विनी सिंघल, मयंक अग्रवाल, विवेक गर्ग, दीपक अग्रवाल, शैलेश बंसल आदि अग्रवाल समाज के जुड़े लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles