आगरा। ताजनगरी में मून टीवी, न्यूज वन इंडिया, जनतंत्र और अन्य तमाम इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में वर्षों से अपनी सेवा देने वाले क्राइम पत्रकार प्रशांत कुलश्रेष्ठ के पिता श्याम बहादुर कुलश्रेष्ठ जी का निधन बीती सोमवार की रात 1:00 हो गया। पत्रकार प्रशांत कुलश्रेष्ठ के पिता जन्म 5 अगस्त 1951 को हुआ था। आगरा विकास प्राधिकरण विभाग से सेवानिवृत्त थे। वर्षों से वे ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिसके चलते उनका लगातार ईलाज़ चल रहा था। कुछ दिनों पहले उनकी तबियत ज्यादा ख़राब हो गयी थी।
हालात में सुधार न होने की वजह से बीती रात उन्होंने अपने निवास पर अंतिम सांस ली। जानकारी होते ही मंगलवार तड़के सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा तो वहीं सभी मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर भी सभी पत्रकारों ने अपने-अपने शब्दों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी।