- आगरा के सुप्रसिद्ध समाज सेवी अशोक गोयल के सुपुत्र हैं अनुपम गोयल
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहले भी मिल चुकी है सराहना, हर बार करते हैं कुछ अनूठा प्रयास
- सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी को अनुपम गोयल द्वारा निर्मित अनुपम गुलदस्ते को किया गया भेंट
आगरा। ताजनगरी की प्रतिभा की खुशबू के इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हो गए। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूरत डायमंड बुर्स के उद्घाटन पर जो अनुपम भेंट प्रदान की गयी वो आगरा के लाल अनुपम गोयल द्वारा निर्मित थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 राज्यों के कपड़े से बनाया गया सुगंधित गुलदस्ता भेंट किया गया था जोकि आगरा के बेटे अनुपम गोयल के संस्थान इंस्टीट्यूट आफ फैशन एंड टैक्नोलोजी में तैयार हुआ था। इस सुगंधित और सुंदर सौगात को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचंभित हो गए और अनुपम गोयल के प्रयास की सराहना की।
गुलदस्ते की विशेषता के बारे में अनुपम गोयल ने बताया कि देश के 29 राज्यों के प्रसिद्ध कपड़ों से गुलदस्ता बनाया गया था जिसमें टेक्निकल टेक्सटाइल के जरिए खुशबू भी डाली गई। गुलदस्ते की सुगंध दो से तीन साल तक रहेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह गुलदस्ता केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश और सांसद सीआर पाटिल की ओर से डायमंड बुर्स के उद्घाटन के अवसर पर दिया गया।
अनुपम गोयल ने बताया कि गुलदस्ता संस्थान के छह विद्यार्थियों ने 35 दिन की कड़ी मेहनत से तैयार किया था। गुलदस्ते में बनारसी सिल्क (उत्तर प्रदेश), चामा सिल्क (छत्तीसगढ़), चंदेरी (मध्यप्रदेश), बांधनी (गुजरात), इकत (तेलंगाना), बनाना फेब्रिक (आंध्रप्रदेश), कलमकरी (जम्मू और काश्मीर), कसावु (केरल), इकत (पश्चिम बंगाल), चिकनकारी (उत्तर प्रदेश), संबलपुरी साड़ी (उड़ीसा), मूंगा सिल्क (आसाम) आदि राज्यों के कपड़े शामिल हैं।
बता दें कि अनुपम गोयल, आगरा के प्रसिद्ध समाज सेवी अशोक गोयल, (श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और हेल्प आगरा एवं सत्यमेव जयते संस्था के संस्थापक) के सुपुत्र हैं। अनुपम ने अपनी स्कूली शिक्षा होली पब्लिक स्कूल से की है। वर्तमान में अनुपम सूरत में इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एंड टैक्नोलॉजी के नाम से संस्थान संचालित कर रहे हैं। अनुपम के नाम भी कई कीर्तिमान दर्ज हैं। कोरोना काल में उनके द्वारा तैयार किया गया कोविड नारी कवच पूरे देश में उस वक्त चर्चा का विषय बन गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसका मन की बात में जिक्र किया था। नारी कवच को महिलाएं साड़ी के उपर आसानी से पहन सकती थीं। इसके आलावा न्यूयार्क फैशन वीक में उनके संस्थान द्वारा बनाए गए परिधानों को पहन कर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पत्नी अमृता फडणवीस रैंप वॉक कर चुकी हैं। परिधानों की थीम बेटी बचाओ थी।