“इश्क पर जोर नहीं” सीरियल में लीड रोल में आगरा शहर की बेटी अक्षिता मुद्गल अब अपना जलवा बिखेरेंगी। दरअसल 15 मार्च को सोनी टीवी पर रात 9.30 बजे शुरू हो रहे सीरियल “इश्क पर जोर नहीं ” में ईश्की नामक मुख्य किरदार में शहर की बेटी अक्षिता मुद्गल नजर आएंगी ।
अक्षिता मुद्गल ने ड़ीआईड़ी लिटिल मास्टर से अपने करियर की शुरूआत की थी।अक्षिता ने पूर्व में कई टीवी सीरियल और दक्षिण भारतीय फिल्मे की हैं। वहीं अभी हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई है जो कि 26 फरवरी 2021 को उनकी दक्षिण भारतीय भाषा में बनी फिल्म ” एम एम ओ एफ” जिसके हीरो “जे डी चक्रवर्ती ” हिन्दी फिल्म “सत्या” और “शिवा” मॅ चर्चित रहे हैं। यह फिल्म बहुत कामयाब रही है।
मारूति एंक्लेव फेज 2, मारूति स्टेट में रहने वाले जे के मुदगल की बेटी अक्षिता मुंबई में अपने अभिनय से जलवा बिखेर रही हैं। मां लता मुदगल ने कहा कि अक्षिता ने 200 से ज्यादा सीरियल किये है तथा मैगी, वोल्टाज , और जूही चावला के साथ प्रिंटशूट किये है । टीवी चैनल के सीरियल हाफ मैरेज” और ” मिटेगी लक्ष्मण रेखा” में सैकेंड लीड रोल किया है। सोनी सब टीवी पर भाखरवाडी सीरियल में गायत्री ठक्कर की भूमिका में लीड रोल किया है।अक्षिता ताजनगरी में टोनी फास्टर की शिष्या हैं तथा उनके प्रयासों से कई बार बड़े बड़े फिल्मी कलाकारों के साथ स्टेज साझा कर चुकी है।