Home » Smart City 2020 की ओवरऑल रैंकिंग में Agra टॉप पर, इंदौर चौथे पर

Smart City 2020 की ओवरऑल रैंकिंग में Agra टॉप पर, इंदौर चौथे पर

by admin

आगरा। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में आगरा ने लंबी छलांग लगाई है। स्मार्ट सिटी 2020 की रैंकिंग में आगरा ने इस बार इंदौर को पछाड़ दिया है और स्मार्ट सिटी ओवरऑल रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्मार्ट सिटी ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर अहमदाबाद और तीसरे पर कानपुर रहा है तो चौथे नंबर पर इंदौर है।

जिस समय यह सूची जारी की गई उस समय आगरा महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त नगर निगम में कार्यकारिणी समिति की बैठक ले रहे थे। जैसे ही यह जानकारी हुई मौके पर ही महापौर और नगरायुक्त ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। वहीं महापौर ने बैठक में मौजूद सभी निगम अधिकारियों, स्मार्ट सिटी की टीम और पार्षदों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

सरकार की ओर से जारी की गई स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में शहर के प्रथम आने पर शहरवासियों में खुशी की लहर है। आपको बताते चले कि सरकार देश के शहरों को स्मार्ट बनाने में लगी हुई है जिससे यह शहर सभी सुविधाओं से सुसज्जित हो और आम जनमानस को बेहतर सुविधा मिल सके। शुक्रवार को सरकार की ओर से जैसे ही स्मार्ट सिटी रैंकिंग की घोषणा हुई तो सभी चौंक गए। हर बार स्वच्छता सर्वेक्षण और स्मार्ट सिटी में अव्वल रहने वाला शहर पिछड़ चुका था। उसकी जगह मोहब्बत के शहर आगरा ने ली, आगरा शहर ओवरऑल रैंकिंग टॉप पर आया।

Related Articles