Home » आगरा : युवती ने विशेष समुदाय के युवक पर लगाया 6 साल से शारीरिक शोषण का आरोप, एसएसपी ने बैठाई जांच

आगरा : युवती ने विशेष समुदाय के युवक पर लगाया 6 साल से शारीरिक शोषण का आरोप, एसएसपी ने बैठाई जांच

by admin
Agra: The girl accused a youth of a particular community of physical abuse for 6 years, SSP set up investigation

आगरा। ताजनगरी में समुदाय विशेष के युवक द्वारा दलित समाज की युवती के साथ जबरन बलात्कार करने, उसकी वीडियो बनाकर सालों तक ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण और जातिसूचक शब्द कहने का मामला सामने आया है। पीड़िता की थाने पर सुनवाई न होने पर उसने एसएसपी आगरा से गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर थाना मदन मोहन गेट पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक थाना मदन मोहन गेट की निवासी पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि शाहगंज के कोलाई निवासी शाकिर पुत्र अबरार ने छः वर्ष पहले उसके घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया और निर्वस्त्र अवस्था मे उसका वीडियो बना लिया। पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो युवक की दबंगई और लोक लाज के डर से परिजनों ने उसे चुप करा दिया। इसके छः माह बाद शाकिर ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसका अलग अलग होटलों में ले जाकर शोषण करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत उसके परिजनों से की तो उसके पिता अबरार, मां शुएब और भाई शाहिद आदि ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

पीड़िता का आरोप है की शाकिर ने वीडियो डिलीट करने के बदले दस लाख की डिमांड की और पूरी न होने पर उसके घर आकर पुश्तैनी गहने ले गया। जब उसने गहने मांगे तो उसने कुछ पैसे उसके खाते में भेजे और फिर दस लाख की डिमांड करने लगा। पीड़िता ने जब इतने पैसे न होने की बात कही तो उसने अन्य लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसके परिजनों से शिकायत करने पर भी जब कोई बात नहीं बनी तो हिम्मत कर उसने पुलिस से शिकायत की है। आरोपी लगातार धमकियां दी रहे हैं।

मामले की जांच सीओ कोतवाली अर्चना सिंह को सौंपी गई है। सीओ के अनुसार युवती की शिकायत पर शाहगंज के कोलाई निवासी शाकिर उसके भाई शाहिद, पिता अबरार और मां शुएब के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 384, 452, 504, 506 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और उसके कोर्ट में बयान कराये जाएंगे। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles