Home » आगरा एसटीएफ ने पकड़ी मादक पदार्थ की बड़ी ख़ेप, 505 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ़्तार

आगरा एसटीएफ ने पकड़ी मादक पदार्थ की बड़ी ख़ेप, 505 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ़्तार

by admin

आगरा एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगरा एसटीएफ ने सिकंदरा पुलिस के साथ मिलकर मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस और एसटीएफ ने गांजे से भरे टैंकर को पकड़ा और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। टैंकर में छिपाकर यह गांजा मथुरा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गांजा तस्करों और गांजा मंगाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

नशे के सौदागरों ने गांजा तस्करी के नये नये रास्ते खाेज लिये हैं। एसटीएफ टीम को शुक्रवार देर रात टैंकर से तस्करी का गांजा ले जाने की सूचना मिली थी। टीम ने सिकंदरा क्षेत्र में घेराबंदी कर तीन तस्करों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ के बाद एसटीएफ ने टैंकर खुलवाकर तलाशी ली। टैंकर के चैंबर में प्लास्टिक के पैकेट में गांजा भरा हुआ था। इसको निकलवाकर तोल कराई गई तो लगभग 505 किग्रा गांजा निकला। एसटीएफ ने टैंकर से गांजा ले जाने वाले बरहन के कुरगंवा निवासी प्रशांत कुशवाह, भरतपुर के बयाना में भूड़िया निवासी रामेश्वर मीणा, भरतपुर के चिकसाना में नगला आशा निवासी रघुवेंद्र सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिए। पूछताछ में पता चला कि शातिर ओडिसा से गांजा लेकर आए थे। मथुरा में बल्देव निवासी रवेंद्र और ध्रुव जाट ने यह गांजा मंगवाया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के साथ ही गांजा मंगवाने वाले दोनों युवकों के खिलाफ भी सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।

पिछले माह भी सिकंदरा थाना क्षेत्र में ही एसटीएफ ने तस्करों से पांच सौ किग्रा गांजा बरामद किया था। पुलिस के अनुसार, तस्कर ओडिसा से एक से दो हजार रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से गांजा खरीदकर लाते हैं। यहां दस हजार रुपये प्रतिकिग्रा तक में बेचा जाता है। गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम में एसआइ मानवेंद्र सिंह, मुनेश कुमार, कांस्टेबल प्रशांत व अन्य शामिल रहे।

Related Articles