उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी बबलू कुमार गंभीर नजर आ रहे हैं। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में बैठक की और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए अधिनिस्थों को दिशा निर्देश जारी किए। इस बैठक के दौरान एंटी रोमियो स्क्वायड के कार्यों की भी समीक्षा की गई, साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड का पुनर्गठन किया गया। एसएसपी बबलू कुमार ने एंटी रोमियो स्क्वायड के पुनर्गठन के साथ ही फ्लैग ऑफ करके उन्हें रवाना किया।

बैठक के दौरान 28 एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया गया। आगरा जिले में अब महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोकने के लिए 28 एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम जिले में दौड़ती हुई नजर आएंगी। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि 28 एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को सभी उपकरणों से सुसज्जित किया गया है जो चार पहिया वाहन से गस्त करेंगी। प्रत्येक एंटी रोमियो स्क्वायड में 6 लोग होंगे जिसमे एक सब इंस्पेक्टर, दो पुरूष कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल और एक ड्राइवर होगा। जो सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक थाना क्षेत्र के चुनींदा जगहो पर लगाई जाएगी। इस टीम के पास वायरलेस सेट, रिवाल्वर, बॉडी कैमरा, सीयूजी नंबर और बॉडी प्रोटेक्टर्स दिए गए है।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एंटी रोमियो स्क्वायड को लेकर 168 अधिनिस्थों के साथ बैठक की गई है। उन्हें समझाया गया है कि किस तरह से स्कूलों व कॉलेजों के पास किस तरह से चेकिंग करनी है। स्कूल और कॉलेज के पास होने वाली अवैध गतिविधियों पर किस तरह से अंकुश लगाना है। बैंको के पास किस तरह से निगरानी रखने के साथ चेकिंग करनी है। शाम के समय भीड़भाड़ वाले बाजारों में जहाँ महिलाओं का आनाजाना रहता है वहाँ किस तरह से अपराधो को रोकना है, जिससे महिलाओं के प्रति बढते अपराधो को रोका जा सके।