Home » ओपन बार पर चला आगरा एसपी सिटी का चाबुक, शराब पी रहे लोग भागे

ओपन बार पर चला आगरा एसपी सिटी का चाबुक, शराब पी रहे लोग भागे

by admin
Agra SP City's whip on open bar, people drinking alcohol ran away

Agra. बीतीरात आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार गश्त पर निकले। एसपी सिटी को सड़कों पर ओपन बार चलते हुए मिल गए। फिर क्या था। एसपी सिटी का माथा ठनका और उन्होंने खुद जाकर कार्यवाई करना शुरू कर दिया। एसपी सिटी को देखते ही शराबियों में भगदड़ मच गई। कई शराबी वाहन छोड़ कर फरार हो गए। एसपी सिटी ने दुकानदारों को सड़क पर ओपन बार संचालित कराने पर जमकर हड़काया और सड़क पर शराब पीने वालों को खड़ा न होने देने की हिदायत दी।।इस दौरान चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुँच गए और उन्हें रोजाना जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Agra SP City's whip on open bar, people drinking alcohol ran away

तेज तर्रार एसपी सिटी सड़कों पर ओपन बार के सख्त खिलाफ हैं। बीती रात गश्त के दौरान थाना हरीपर्वत के वजीरपुरा रोड से गुजरते समय एसपी सिटी विकास कुमार ने देखा कि वहां अगल बगल चल रही देसी, अंग्रेजी और बियर की दुकानों के बाहर पूरी सड़क घेर कर शराबियों द्वारा तमाम ठेलों पर खुलेआम शराब पी जा रही थी। यह देख एसपी सिटी आग बबूला हो गए और उन्होंने थाना पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही एसपी सिटी खुद मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखते ही शराबी वहां से भागने लगे। कई अपना वाहन मौके पर ही छोड़ गये।

एसपी सिटी विकास कुमार ने दुकानों के परमिट की जांच की और वाहनों के चालान कटवाए। इस दौरान उन्होंने चौकी प्रभारी को लताड़ भी लगाई। एसपी सिटी ने बताया कि गश्त के दौरानं उन्हें खुले में शराब पीते लोग दिखाई दिए, इस पर कार्यवाही की गई है। आगे भी ओपन बार पर कार्यवाही की जाएगी। लोगों से अनुरोध है कि खुले स्थानों पर शराब न पिएं वरना उन पर कार्यवाही होगी।

Related Articles