Home » जैसलमेर में युद्ध अभ्यास के दौरान आगरा का जवान सतीश चाहर हुआ शहीद, गाँव शोक में डूबा

जैसलमेर में युद्ध अभ्यास के दौरान आगरा का जवान सतीश चाहर हुआ शहीद, गाँव शोक में डूबा

by admin
Agra soldier Satish Chahar martyred during war practice in Jaisalmer, village drowned in mourning

आगरा। राजस्थान के जैसलमेर में युद्ध अभ्यास के दौरान आगरा के अकोला का जवान सतीश चाहर शहीद हो गया। जवान सतीश के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सतीश की पत्नी सोनिया और 8 साल की इकलौती बेटी आराध्या का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। शहीद सतीश 2010 में बीएसएफ में भर्ती हुई थे।

राजस्थान में जैसलमेर स्थित पोखरण फायरिंग रेंज में बीएसएफ के जवान अभ्यास कर रहे थे, इस दौरान 105 एमएसगन तोप से फायर करते समय गोला वहीं फट गया जिसके चलते 5 जवान घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान एक जवान सतीश की मौत हो गई जबकि अन्य तीन का उपचार चल रहा है।

शहीद के भाई ने बताया कि वह इस समय भुज में तैनात थे और ट्रेनिंग के लिए जैसलमेर गए हुए थे। बीती रात उनके मित्र का फोन आया था कि रूटीन युद्धाभ्यास के दौरान बैरल फट गया। इस घटना में करीब 5 जवान घायल हुए जिसमें उसका भाई भी शामिल था। सभी घायलों को एमएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनके भाई की मौत हो गई।

शहीद सतीश चाहर अकोला निवासी छत्रपाल सिंह चाहर के बेटे हैं। लगभग 9 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनके शहादत की खबर सुनकर पूरे गांव गम में डूब गया है। वहीं जानकारी के अनुसार आज रात तक शहीद जवान का पार्थिव शरीर अकोला स्थित निवास पर पहुंच जाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles