Home » आगरा रेल मंडल : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक

आगरा रेल मंडल : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक

by admin
Agra Railway Board: Through street play, railway passengers will be made aware of cleanliness

आगरा। 2 अक्टूबर को आगरा कैंट स्टेशन पर स्वच्छता नुक्कड़ नाटक के साथ आगरा रेल मंडल की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े का समापन होगा। यह जानकारी एडीआरएम मुदित चंद्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एडीआरएम मुदित चंद्रा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत 16 सितंबर से हुई जिसका समापन 2 अक्टूबर को होगा।

2 अक्टूबर को आगरा कैंट स्टेशन पर इस पखवाड़े के समापन के अवसर पर स्वच्छता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने और रेल को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आगरा रेल मंडल में रेल स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन के तहत स्वच्छ स्टेशन दिवस, स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस, स्वच्छ हॉस्पिटल दिवस, स्वच्छ नीर दिवस, स्वच्छ आहार दिवस, स्वच्छ परिसर दिवस, स्वच्छ प्रसाधन दिवस, स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस मनाया गया। इस पखवाड़े की शुरुआत 16 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय आगरा छावनी के प्रांगण में सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप द्वारा स्वच्छता की शपथ दिला कर की गई थी।

इस अभियान के अंतर्गत रेल उपयोगकर्तायों को स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टिकरों एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे भी बताया गया। विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आगरा मंडल के सभी स्टेशनों पर अधिकारी नामित किये गये है, जिनकी निगरानी में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।

Related Articles