Agra. एत्माद्दौला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग ₹2.53 लाख की नगदी, तीन तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी सिटी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
दो चोरियों का हुआ खुलासा
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीन शातिर चोरों से दो चोरियों का खुलासा हुआ है। पिछले दिनों तीनों चोरों ने नुनिहाई रोड़ स्थित दाऊजी मिष्ठान दुकान को अपना निशाना बनाया था और वहां से मोबाइल और नकदी चुराई थी तो उससे पहले एक घर में महिला के मुंह से टेप लगाकर उसका पर्स चुराने की घटना को भी कबूल किया है। उस पर्स में लगभग ₹2000 नकदी और डॉक्यूमेंट थे।
चोरों ने पुलिस पर की थी फायरिंग
एसपी सिटी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर द्वारा जब इन चोरों की सूचना दी गई तो थाना पुलिस इन चोरों को पकड़ने के लिए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची लेकिन इन चोरों को भनक लग गई और उन्होंने सीधे पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए इन तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
पिस्टल और कारतूस हुए बरामद
आगरा एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर चोर गैंग से जुड़े हुए हैं जो गैंग बनाकर ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए तीनों शातिर चोरों से 3 पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एक मिस कारतूस, मोबाइल फोन, नगदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।