Home » आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, 30 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्त में

आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, 30 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्त में

by admin

आगरा पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस गुडवर्क में एसपीआरए पश्चिम और एसपीआरए पूर्वी की टीम शामिल है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि गैंग का मास्टरमाइंड भगवान सिंह और करतार समेत नौ बदमाश आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं जो लगातार शमशाबाद फतेहाबाद, पिनाहट क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इस ग्रुप में शमशाबाद पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसपीआएए पश्चिम, एसपीआरए पूर्वी शामिल है। पकड़ा गया गैंग का मास्टरमाइंड भगवान सिंह 25 हजार आगरा पुलिस का इनामी भी है।

दरअसल शमशाबाद, फतेहाबाद, बाह और पिनाहट क्षेत्र में लगातार चोरी की बड़ी वारदातें सामने आ रही थी। प्रकाश में आया था कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग अधिकतर सर्राफा व्यवसायियों की दुकानों को निशाना बनाता है। एसएसपी आगरा बबलू कुमार के दिशा निर्देश पर गैंग को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन किया गया था। गैंग को पकड़ने में लगी टीम को बीती रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्जीय गैंग के मास्टरमाइंड भगवान सिंह और करतार को गिरफ्तार किया है। इनके सात साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पुलिस ने इस गैंग के पास से भारी बरामदगी भी की है।

पुलिस ने इनके पास से 30 किलो चांदी, लाखों रुपयों की लोंग, दो बोलेरो, एक बाइक और तीन देशी तमंचा बरामद किए हैं। बरामद हुए कुल माल की कीमत तकरीबन 55 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे भी हुए हैं। इस गैंग ने अब तक 100 से अधिक चोरी और लूट की घटनाओं का इकबालिया जुर्म भी किया है। यानी इस गैंग के पकड़े जाने के बाद शमशाबाद, बाह, पिनाहट और आसपास के इलाकों में 100 वारदात की घटनाओं का खुलासा हो गया है।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इस गैंग का नेटवर्क राजस्थान और मध्य प्रदेश से चल रहा था। आगरा में वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्य राजस्थान के धौलपुर और मध्यप्रदेश के मुरैना में शरण पा जाते थे और उसके बाद वारदातों का माल का हिस्सा भी मध्यप्रदेश और राजस्थान में बंटवारे के रूप में किया जाता था। सर्वलाइंस टीम, शमशाबाद पुलिस, पुलिस क्राइम ब्रांच और एसपीआरए पूर्वी और एसपीआरए पश्चिमी की टीम को मिली यह सफलता वास्तव में काबिले तारीफ है।

क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्जीय गैंग के मास्टरमाइंड भगवान सिंह और करतार को गिरफ्तार सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस की एक टीम ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता आगरा पुलिस लाइन में की जिसमें देहात के दोनों एसपी शामिल थे।

एसपीआरए पश्चिम रवि कुमार ने बताया कि अंतरराज्जीय गैंग के सदस्यों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को आईजी ए सतीश गणेश की ओर से पचास हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा भी की गई है। इस गैंग के तीन सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि गैंग के शेष फरार तीन मुलजिम को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि गैंग के सदस्यों के जेल जाने के बाद क्षेत्र में चोरी और लूट जैसी संगीन वारदातों पर अंकुश लग सकेगा।

Related Articles