Home » 15 हजार के इनामी से आगरा पुलिस की मुठभेड़, हत्या के मामले में था वांछित

15 हजार के इनामी से आगरा पुलिस की मुठभेड़, हत्या के मामले में था वांछित

by admin
Agra Police encounter with 15 thousand prize, wanted in murder case

आगरा। थाना सैंया पुलिस और क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के मामले में फरार चल रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। उसके पास से हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है।

गौरतलब है कि विगत दिनों थाना सैंया इलाके में दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में बदमाश रवि फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार का इनाम रखा था। थाना प्रभारी सैंया ने बताया कि शाम को आरोपी के क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर सीआईडब्लू, स्वाट एवं सर्विलांस टीम के साथ थाना पुलिस ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन किया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया है।

Related Articles