Home » आगरा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, पाती गैंग के सदस्यों के साथ हुई मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

आगरा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, पाती गैंग के सदस्यों के साथ हुई मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

by admin
Agra police continues clean operation, encounters with members of Pati gang, arrests a crook,

Agra. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आगरा पुलिस के चल रहे ऑपेरशन क्लीन में पुलिस की एक ओर सफलता जुड़ गई है। शुक्रवार सुबह आगरा पुलिस की पाती गैंग से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो उसका साथी भागने के सफल रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घायल बदमाश के फरार साथी की धरपकड़ में जुट गई है।

घटना शुक्रवार सुबह की है। जगनेर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाने वाले पाती गैंग के सदस्य क्षेत्र में है। इस सूचना पर पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान जगनेर रोड नोनी तिराहे पर बाइक से बदमाश आ रहे थे तो पुलिस को देख पाती गैंग के सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबाबी कार्यवाही की तो इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लग गयी और मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का एक साथी बाइक लेकर फरार हो गया जिसकी धरपकड़ में पुलिस जुट गई है।

मुठभेड़ में घायल बदमाश अशोक है जो गोपालपुर थाना जलेसर एटा का निवासी है तो वही फरार बदमाश का नाम चरण सिंह है। पुलिस ने घायल बदमाश से 315 बोर का तमंचा दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और कुछ ज्वेलरी बरामद की है।

एसपी वेस्ट एस गुप्ता ने बताया कि 19 दिसंबर को सरेंधी जगनेर में दो सुनारों की दुकान में चोरी की घटना हुई थी उसे इसी पाती गैंग द्वारा अंजाम दिया गया था। इस चोरी में कलुआ गैंग के सदस्य भी शामिल हुए थे। आज मुठभेड़ के दौरान पाती गैंग का एक सदस्य हाथ लगा है और इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी कर रही तलाश की जा रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles