Agra. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर हो या देहात प्रशासन की लगातार चल रही कवायदों के बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नही कर रहे है और बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं। लोगों की यही लापरवाही उनके और उनके परिवार के लिए खतरा है। इसी बात को समझाने और कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आगरा पुलिस ने समाजसेवी संगठनो की मदद से एक मयूरी प्रचार वाहन तैयार किया गया है। सोमवार को जन जागरूकता वाले इस प्रचार व वाहन को एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौरतलब करने वाली बात यह है कि बैटरी चलित रिक्शा यह मयूरी वही है जिसे जिला प्रशासन ने शहर की सड़कों पर चलाने से बैन कर रखा था और जिस किसी ने भी इस मयूरी रिक्शा को चला कर अपना जीवन यापन करने की कोशिश की तो ट्रैफिक पुलिस ने उस पर कार्रवाई करते हुए मयूरी रिक्शा को सील कर दिया। आज वही मयूरी इस बड़ी महामारी में आगरा पुलिस के लिए जागरूकता का हथियार बन गई है।

बताया जाता है कि कुंदन सोप फर्म की ओर से बैटरी चलित मयूरी रिक्शे उपलब्ध कराये हैं जिन पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है। इसके माध्यम से कोरोना की गाइड लाइन व कोरोना से बचाव का लगातार अनाउसमेंट होता रहेगा। बैटरी चलित रिक्शे के चारों ओर कोरोना जागरूकता वाले होर्डिंग लगाए गए है जिससे लोग पढ़े और उनका पालन करे।
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसके लिये लोगो को जागरूक होना पड़ेगा। क्योंकि जागरुकता ही कोरोना से बचाव का मुख्य हथियार है। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक बनाने और लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील करने के लिए इन प्रचार वाहनों को आज सड़को पर उतारा है। शहर भर की गलियों में जाकर यह वाहन लोगों को जागरूक बनाने का कार्य करेंगे जिससें लोग बेवजह बाहर न घूमें।