Home » तिहरे हत्याकांड के घटनास्थल पहुंचे आगरा सांसद, कहा – किसी भी हाल में नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

तिहरे हत्याकांड के घटनास्थल पहुंचे आगरा सांसद, कहा – किसी भी हाल में नहीं बख्शे जाएंगे आरोपी

by admin

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नगला किशनलाल में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं एक ही परिवार के 3 लोगों को जिंदा जलाने की हुए वीभत्स घटना के बाद मौके पर राजनीतिक नेताओं का जमावड़ा भी लगने लगा है। सुबह से ही सपा और बसपा के नेताओं का आना जाना लगा हुआ है तो वहीं दोपहर आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल भी घटनास्थल पर पहुंचे।

सांसद एसपी सिंह बघेल ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और पीड़ित परिवार से मिल इस दुखद घटना के लिए उन्हें सांत्वना दी। एसपी सिंह बघेल आश्वासन जताया है कि पुलिस वर्क आउट करते हुए जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजेगी।

इस तिहरे हत्याकांड को लेकर विपक्षियों द्वारा उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के कानून राज पर खड़े किए गए सवाल के जवाब में सांसद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में कानून बहुत अच्छा काम कर रहा है। यदि सपा, बसपा और भाजपा सरकार की तीन-तीन महीनों के कार्यकाल को देखा जाए तो सबसे कम अपराध भाजपा सरकार में हुआ है। सांसद ने कहा कि क्योंकि वह खुद पुलिस में रह चुके हैं इसलिए अच्छे से जानते हैं कि आज अपराध की क्या स्थिति है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में किसी भी अपराधी के पीठ पर राजनैतिक लोगों का हाथ नहीं होता।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा यूपी में जंगलराज को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में सांसद बघेल ने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना में राजनीति नहीं होना चाहिए। अपराध कैसा भी हो उसके खिलाफ कड़ी और त्वरित कार्रवाई जरूरी है जिस पर योगी सरकार खरी उतर रही है।

आगरा से राघवेंद्र गहलोत की रिपोर्ट

Related Articles