सोमवार को संसद के प्रथम सत्र के दौरान फ़तेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने संसद में प्रश्न उठाया कि फ़तेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी बाजपेयी की जन्म स्थली बटेश्वर है। बटेश्वर में भगवान भोलेनाथ के 108 प्राचीन मन्दिर हैं एवं भगवान ब्रहमलाल का मंदिर जो देश भर के तीर्थों के भांजे के रूप में माने जाते हैं। जैन धर्म के बाइसवें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ जी का भी जन्म स्थान है। बटेश्वर धाम पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण स्थल है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक बटेश्वर के लिए कुछ खास नही हो पाया है जिससे इस क्षेत्र का विकास नही हुआ और आम नागरिक आज भी इस क्षेत्र के विकास और इसे पर्यटन के लिहाजे से डेवलप करने की रहा देख रहा है।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि अगर भारत सरकार की कोई विशेष योजना है तो उससे इस क्षेत्र का विकास कार्य जाए। अगर नहीं है तो बटेश्वर धाम के विकास और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए विशेष पैकेज देकर इसके लिए अलग से योजना बनाई जाए।
संसद में दूसरा प्रश्न उठाते हुए राजकुमार चाहर ने कहा कि फ़तेहपुर सीकरी विश्वदायी पर्यटन स्थल है जहाँ देश विदेश से ताजमहल के बाद सर्वाधिक पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। यह क्षेत्र पर्यटन एवं एतिहासिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थल है जिसे भारत सरकार ने अपने पर्यटन विकास की योजना में चुने गए 17 स्थलों में चयनित किया है लेकिन यह क्षेत्र वर्षो से पानी की भारी क़िल्लत से जूझ रहा है। इस क्षेत्र की पेयजल समस्या को फ़तेहपुर सीकरी क़िले से लगा हुआ प्राचीन तेरहमोरी बाँध से दूर किया जा सकता है। यह बांध खारी नदी का उड्डगम स्थल है यह बांध इस समय टूटफूट अवस्था में है। सांसद राजकुमार चाहर का कहना है अगर फ़तेहपुर सीकरी क़िले से लगे हुए तीन तरफ़ से पहाड़ियों से घिरे इस बाँध का जीर्णोद्धार किया जाए और इस बाँध को उदयपुर की झील के तर्ज़ पर विकसित किया जाए तो पेयजल समस्या का निराकरण हो सकेगा जिससे फ़तेहपुर सीकरी की ख़ूबसूरती बढेगी और यह झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्सित करेगी। इस झील के बन जाने से वहाँ जल का भराव रहेगा तो खेती किसानी को भी फ़ायदा पहुँचेगा और खारी नदी के किनारे बसे सैकड़ो गाँवो को इसका सीधा लाभ मिलेगा एवं पर्यटक यहाँ ठहरेगा तो पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा ।
सांसद राजकुमार चाहर जी द्वारा उठाए गए बटेश्वर के विकास के लिए विशेष पैकेज और फ़तेहपुर सीकरी में तेरहमोरी बाँध पर झील के विकास के प्रश्न पर भारत सरकार के माननीय पर्यटन मंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाया और जल्द ही उनके द्वारा गयी माँग पर सकारात्मक रूप से काम करने का आश्वासन दिया ।