आगरा। फतेहाबाद रोड पर चल रहे मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निर्माण कार्य के दौरान कुछ कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। हंगामा करने के बाद सभी कर्मचारी अपने कार्यस्थल से बाहर आ गए और हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। कर्मचारियों के प्रदर्शन करने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। बताया जाता है कि हंगामा कर रहे कर्मचारी अपने लंबित पड़े हुए वेतन की मांग कर रहे थे।
यह पूरा मामला सेम इंडिया कंपनी से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि सेम इंडिया कंपनी आगरा में मेट्रो रेल के निर्माण कार्य से जुड़ी हुई है। इसी कंपनी के स्टील फेवरीकेशन से जुड़े लेबर ने काफी समय से लंबित पड़े हुए वेतन का भुगतान ना होने पर अपनी ही कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भारी संख्या में कर्मचारी अपनी कंपनी के प्रति लामबंद हुए और बमरौली कटारा पर विरोध प्रदर्शन किया। हड़ताल पर जाने और प्रदर्शन करने के दौरान कर्मचारियों की कंपनी के अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। मामले को बढ़ता देख क्षेत्र पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत किया गया।
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि काफी समय से कंपनी पर मजदूरों का पैसा बकाया है। लगभग कम्पनी को 28 लाख का भुगतान करना है लेकिन कंपनी भुगतान नहीं कर रही है जिससे कर्मचारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। कंपनी के कर्मचारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर कंपनी ने उनका भुगतान नहीं किया तो कोई भी कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटेगा।