Home » Agra Metro : ‘नवंबर में मेट्रो में सफ़र कर सकेंगे आगरावासी’ – सीएम योगी, देखें वीडियो

Agra Metro : ‘नवंबर में मेट्रो में सफ़र कर सकेंगे आगरावासी’ – सीएम योगी, देखें वीडियो

by admin
Agra Metro: 'Agraites will be able to travel in metro in November' - CM Yogi

Agra. गोरखपुर में एक दैनिक अखबार की ओर से आयोजित हुए पूर्वांचल समागम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही पूर्वांचल में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे लेकिन इस दौरान आगरा के लिए भी अच्छी खबर सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समय चार सिटी में मेट्रो का संचालन शुरू किया गया है। दो में चल रहा है। आगरा और कानपुर में नवंबर माह में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। यानी नवंबर में आगरावासी मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि इसके अलावा अन्य सिटीज जैसे में गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, मेरठ को भी मेट्रो से जोड़ने की कवायद चल रही है। दिल्ली से मेरठ 12 लेन का एक्सप्रेस हाइवे के साथ जोड़ रहे है। आज से चार साल पहले मेरठ से दिल्ली पहुंचने में तीन-चार घंटे से कम नहीं लगता था। आज आप 45 मिनट में पहुंच सकते हैं।

आगरा में मेट्रो ट्रेन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी जिसके बाद आगरा में मेट्रो का काम तेजी के साथ आगे बढ़ा। कोरोना संक्रमण के कारण भले ही अन्य क्षेत्र में व्यवस्था ठीक नहीं रही हो लेकिन मेट्रो का काम नहीं रुका और आज भी दिन रात काम चल रहा है। आगरा मेट्रो के पीएसी ग्राउंड में बन रहे डिपो में कवर्ड स्टेब्लिंग शेड का निर्माण आरंभ हो गया है तो वहीँ यू-गर्डर की कास्टिंग की भी शुरुआत हो गयी है।

फिलहाल जिस तेजी के साथ यूपी मेट्रो आगरा में मेट्रो का काम कर रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगरा वासियों का मेट्रो में यात्रा करने का सपना नवंबर तक पूरा हो सकता है।

Related Articles