आगरा। सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष कुमार और उसके छोटे भाई की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले को लेकर प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजे के साथ साथ इंसाफ मिल सके इसको लेकर आगरा जिला मुख्यालय में पत्रकार एसोसिएशन के नेतृत्व में जिले भर के पत्रकार जिला मुख्यालय पहुंचे जहां सभी ने इस घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त किया और जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार से मुलाकात की।
पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा और इस ज्ञापन पर उचित कार्यवाही कराए जाने की मांग उठाई।

पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य व अध्यक्ष अनूप जिंदल का कहना था कि दबंग पड़ोसी ने गोबर फैल जाने को लेकर मृतक पत्रकार के माँ के साथ पहले अभद्रता की और विवाद बढ़ने पर आरोपी ने तमंचे से फायर कर दोनों को गोली मार दी जिसमे आशीष की मौके पर मौत हो गयी। अगर पत्रकारों पर ही इस तरह से जानलेवा हमले होंगे तो देश का चौथा स्तंभ कैसे काम करेगा। इस दौरान पत्रकारों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से पत्रकारों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव गौरव अग्रवाल का कहना है कि मृतक परिवार में केवल पत्रकार आशीष कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था जिसकी पत्नी सात माह की गर्भवती है उसकी मौत होने से घर में आर्थिक संकट भी पैदा हो गया है। ज्ञापन सौंपने के माध्यम से प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी दी जाए जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके।
इस मौके पर पत्रकारों में अनुपम पांडे, संजय सिंह, यतीश लवानिया, लक्ष्मीकांत पचौरी, अजय यादव, गीतम सिंह, ओपी वरुण, बबले भारद्वाज, कपिल अग्रवाल, विनीत दुबे, शिव चौहान, एसपी सिंह, सलोनी पांडे, निक्की, संजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।