Home » रिमझिम बरसात में भीगा आगरा, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

रिमझिम बरसात में भीगा आगरा, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

by admin
Agra drenched in drizzling rain, know how the weather will be ahead

आगरा। आधा सितंबर बीत जाने के बाद भी आगरा शहर में लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है तो वहीं आज शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश का शहरवासियों ने भी लुफ्त उठाया। बीते 2 दिनों से तेज हवा चलने के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। सर्दी के मौसम जैसा एहसास हो रहा है। सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आगरा शहर के अलग-अलग हिस्सों में रिमझिम बरसात हुई।

हर साल प्रशांत महासागर में चक्रवात बनते हैं। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बारिश के लिए दबाव बनते हैं। इस बार यह काफी कम बने। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, यह पांच बार बनते हैं लेकिन इस बार दो बार ही बने हैं। ऐसे में बंगाल की खाड़ी तक कोई सिस्टम नहीं बन पाया। इस कारण अगस्त में कम बारिश हुई। वहीं हिंद महासागर में उठने वाले मानसून के लिए परिस्थितियां बिल्कुल भी अनुकूल नहीं रहीं। इस कारण मौसम का मिजाज गड़बड़ा गया। अब बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन गया है तो करीब पांच सौ किलोमीटर के दायरे में ऐसा मौसम रहेगा। ​मौसम विज्ञानियों की मानें तो अभी शुक्रवार शाम तक तेज बारिश हो सकती है। तेज हवाएं चल सकती हैं।

Agra drenched in drizzling rain, know how the weather will be ahead

मौसम विभाग के अनुसार आगरा में पूरे सितंबर माह तक इसी तरह बारिश का मौसम बना रहेगा। अगले दिन शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे और तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद अगले दो-तीन दिनों तक हालात सामान्य रहेंगे लेकिन तापमान 31 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा रात में न्यूनतम तापमान 25 रहेगा। सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में बादल गरज के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी।

Related Articles