Agra. अक्सर आपने मॉडल्स को रैंप पर कैटवॉक करते हुए देखा लेकिन आप 5 मार्च को आपको देशभर से जुटे स्वान और बिल्लियां रैम्प पर कैटवॉक करते हुए देख सकेंगे। जी हाँ, डॉग वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 5 मार्च को आगरा होटल (आगरा किला के सामने) एक विशाल डॉग एंड कैट फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ढाई सौ से अधिक स्वान और 100 से अधिक बिल्लियां भाग लेंगी और फैशन के साथ अपना का जलवा दिखाएंगी। इसकी जानकारी संस्था के पदाधिकारियों ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
आगरा डॉग वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन और प्रसिद्ध डॉग एंड कैट स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजीव नेहरू ने बताया कि डॉग एंड कैट शो का मुख्य उद्देश्य स्वान और बिल्लियों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इस आयोजन के माध्यम से डॉग व कैट लवर्स को उनके बारे में खास जानकरी भी दी जाएगी साथ ही वो डॉग एंड कैट फैशन शो का लुफ्त भी उठा सकेंगे।
पत्रकार वार्ता में मौजूद आगरा डॉग वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी अमर सिंह और कोषाध्यक्ष साबिर खान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल होंगे। डॉग एंड कैट फैशन शो की कोरियोग्राफी कपिल पंजाबी करेंगे जबकि शो में डॉग्स एंड कैट्स की ज्वेलरी बनाने वाली मोनालिसा एक्सपोर्ट की सौम्या श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगी।