आगरा। आज मंगलवार की सुबह अमंगलकारी ख़बर लेकर आई है। कोरोना संक्रमित के नए 9 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 630 पहुंच गया है। अग्रवन वाटर वर्क्स में क्वॉरेंटाइन किए गए एक ही परिवार के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताते चलें कि मोतीकुंज, लोहामंडी निवासी दो व्यापारी भाइयों के परिवार को अग्रवन वाटर वर्क्स में क्वॉरेंटाइन किया गया था। 28 अप्रैल को सभी के सैंपल लेने के बाद घर भेज दिया था। इसमें से 45 वर्षीय व्यापारी, उनकी पत्नी, उनके 40 वर्षीय भाई और भाई की पत्नी के साथ परिवार के ही 4 बच्चों में करोना की पुष्टि हुई है।
वहीं हेल्थ कार्यालय में कार्यरत सिकंदरा निवासी संविदा कर्मचारी में कोरोना की की पुष्टि हुई है। ईदगाह निवासी 45 वर्षीय गुर्दा रोगी और चित्रा टॉकीज निवासी महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी डायलिसिस कराने से पहले जांच की गई थी।
आगरा डीएम पीएन सिंह के मुताबिक सिंह के मुताबिक पीएन सिंह के मुताबिक सिंह के मुताबिक कोरोना का आंकड़ा 630 हो गया है जिसमें से 208 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 15 मरीज की मौत हो चुकी है।